उमरिया ।जिले में मध्यप्रदेशदेश शासन के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन ने जिला प्रेस क्लब परिसर में आंवला का पौधरोपण कर किया। इस अवसर पर ने पौधरोपण कर नवांकुर एप में लोड भी किया।एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत के अवसर पर जिला प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि पौध रोपण हमारी संस्कृति रही है। प्राचीन काल से ही समाज द्वारा बाग बगीचे लगाए जाते थे, और इसे पुण्य का काम मानते थे। रोपित पौध की सुरक्षा अपनी संतान की तरह करते थे। समाज मिलकर फलदार पौधों का संस्कार भी करते थे। इस प्राचीन परंपरा का हम सबको को निर्वहन करना चाहिए, केवल पौध रोपण ही हमारा दायित्व नही है, बल्कि उनका संरक्षण एवं संवर्धन करने की स्वयं प्रतिज्ञा लेनी चाहिये। आपने जिला वासियों से कहा कि मान सून सीजन में ग्राम के आंतरिक मार्गाे, मुख्य मार्गाे, तालाबो की मेड़ो, बगीचों तथा बेकार पड़ी खाली जमीनों, घर के आस पास , विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों में पौध अवश्य रोपित करें। पौध रोपण के समय फ़ोटो लेकर नवांकुर एप में अपलोड भी करें। उमारिया जिला प्रदेश का सबसे हरा भरा जिला हो , इस संकल्प के साथ हम सब अभियान में सहभागी बनें। इस अवसर पर आम, आंवला, नीबू, कटहल, शीसम, आदि के पौध रोपित किये गए तथा उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया।
इस अवसर पर सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह, डी एफ ओ विवेक सिंह, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम,जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार संपादक संतोष गुप्ता, मेहदी हसन, संतोष द्विवेदी, दीप नारायण सोनी, अशोक सोनी, नरेद्र बगड़िया, रतन खंडेलवाल, कौशल विश्वकर्मा, अरुण द्विवेदी, हीरा सिंह, एजाज खान, बृजेश श्रीवास्तव, सुख सागर पांडेय, राजेन्द्र मिश्रा, के जी पांडेय, विकास तिवारी, राहुल साहू, दिव्य प्रकाष गौतम, कीर्ति सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉक्टर के के पांडेय, जिला जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी, डी पी सी सुशील मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा , संदीप त्रिपाठी, शशांक गुप्ता, सनी यादव, येरन सिंह, अंजनी राय उपस्थित रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ