Ticker

6/recent/ticker-posts

मादा हथिनी पूनम ने दिया शावक को जन्म,स्वास्थ्य की देखभाल में जुटा प्रबंधन।

 


उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बड़ी खबर है जहां पूनम नमक मादा हथिनी ने शावक को जन्म दिया है,पार्क प्रबंधन के एक्सपर्ट वन्य जीव चिकित्सक एवं स्टाफ की मौजूदगी में पूनम ने सुरक्षित प्रसव किया है,पार्क प्रबंधन के उच्च अधिकारी हथिनी और शावक की देख देखा में जुटे हुए हैं।घटना पार्क के खितौली कोर परिक्षेत्र अंतर्गत अमिलिहा कैंप की है।

हाथियों का बढ़ा कुनबा

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पालतू हाथियों की संख्या अब बढ़कर 14 हो गई है बता दें टाइगर रिजर्व की खास हथिनी पूनम ने मंगलवार बुधवार की दरिमियानि रात एक मादा शावक को जन्म दिया है,पार्क के संयुक्त संचालक पीके वर्मा ने बताया है की प्रसव पूर्व से हथिनी की देखभाल की जा रही है,उसने अच्छे स्वस्थ शावक को जन्म दिया है जो आगामी समय में टाइगर रिजर्व में वनों एवं वन्य जीव संरक्षण में सहयोग करेगा।


बाघों के कठिन रेस्क्यू में बड़े मददगार होते हैं हाथी


टाइगर रिजर्व सहित सामान्य जंगलों में बाघों का रेस्क्यू करना प्रबंधन के सामने एक बड़ी चुनौती होती है लेकिन जंगली हाथी ऐसे कठिन समय में प्रबंधन के बड़े मददगार साबित होते हैं,पंहुचा विहीन नदी नालों से लेकर पहाड़ों सघन वनों के भीतर कुशल और प्रशिक्षित हाथी पंहुचकर बाघों का जीवन बचाने में बड़े कारगर साबित हुए हैं लिहाजा पार्क प्रबंधन भी हाथियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतता।


(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ