Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरिया में बीते 24 घंटे से बारिश का दौर जारी, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान,आपदा से निपटने प्रशासन ने जारी किया अलर्ट।



उमरिया जिले में भले देर से ही सही लेकिन जोरदार बारिश का दौर शुरू हो चुका है,मंगलवार की सुबह से शुरू हुई जोरदार बारिश का दौर बुधवार की सुबह भी देखने को मिला है,बारिश से किसानों के चेहरे में रौनक आ गई है,किसानों की धान की फसल अवर्षा के कारण सुखाने की कगार पर थी लेकिन बारिश ने फसल के लिए अमृत का काम किया गया है 24 घंटे में जिले में 45 मिमी वर्षा के आंकड़े दर्ज किए गए हैं और बारिश का दौर अभी भी जारी है बता दें जिले में इस सत्र में अब तक 318 मिमी वर्षा हुई है हालांकि बारिश के आंकड़े पिछले वर्ष की अब तक हो चुकी बारिश 408 मिमी से काफी कम है हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जिले अगर दो तीन इसी तरह बारिश चलेगी तो वर्षा की स्थित बीते वर्ष की तुलना में बराबर हो जायेगी,कलेक्टर धरनेंद्र कुमार जैन ने लगातार हो बारिश की समीक्षा की है और अलर्ट जारी करते हुए बाढ़ एवं आपदा वाले क्षेत्रों में लोगों को आने जाने की मनाही के निर्देश जारी किए हैं।


उमस और गर्मी से मिली राहत।




भीषण गर्मी के बाद हों रही छिटपुट बारिश से मौसम के तापमान में थोड़ी नरमी तो आई लेकिन तपसी भूमि पर थोड़ी बारिश में उमस और गर्मी को और बढ़ा दिया जिसे लोग काफी परेशान नजर आए,कार्यस्थलों पर उमस और गर्मी के कारण लोग रोजमर्रा के कामों को निपटाने में मशक्कत महसूस कर रहे थे,बीते दिन से शुरू हुई बारिश ने उमस से तो निजात दिलाई ही साथ ही तापमान में गिरावट से लोगों ने सुकून महसूस किया है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ