Ticker

6/recent/ticker-posts

दारूबाज शिक्षक को किया गया निलंबित,मेडिकल चेकअप में पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीईओ की कार्यवाही।


शिक्षक जैसे सम्मानित और मर्यादित पद की गरिमा को तार तार करने वाले उमरिया जिले के ग्राम गिंजरी में पदस्थ शिक्षक उमेलाल को निलंबित कर प्रशासन ने ऐसे शिक्षको को चेतावनी दी है की पद की गरिमा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उमरिया।जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम गिंजरी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक उमेलाल बैगा को निलंबित कर दिया गया है,जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी आदेश में बताया गया है की शिक्षक के द्वारा शराब पीकर विद्यालय आने की शिकायत मिलने के बाद शनिवार को शिक्षा विभाग,राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा शनिवार को विद्यालय पंहुचकर शिक्षक के हालात का पंचनामा कराया गया और जिला अस्पताल में लाकर उनका मेडिकल कराया गया जहां वे एल्कोहल पॉजिटिव पाए जाने पर उनके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है,बता दें शिक्षक उमेलाला बैगा के द्वारा रोजाना शराब पीकर विद्यालय आने और नशे की हालत में छात्रों को अध्यापन कराने की शिकायत छात्रों एवं ग्रामीणों के द्वारा लगातार की जा रही थी,


प्राप्त शिकायतों को देखते हुए जिले के कलेक्टर धरनेंद्र कुमार जैन ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिसके बाद यह कार्यवाही संपादित की गई है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ