उमरिया । जिले मे शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2024,ओलिम्पियाड की तैयारी, विद्यालय मे छात्र छात्राओ की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु किए गए प्रयास, शिक्षको की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने हेतु कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने करकेली, पाली, मानपुर के विद्यालयो का आकस्मिक निरीक्षण किए जाने हेतु 91 अधिकारियों, कर्मचारियों की डियुटी लगाई थी, जिनके विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यालय में दर्ज छात्रों की संख्या, विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति, शिक्षको की उपस्थिति, अथिति शिक्षक, अनुपस्थित शिक्षक, अध्यापन की स्थिति, विद्यालय में टी एल एम की उपलब्धता, विद्यालय में स्मार्ट क्लास है या नही, कक्षा में विषयवार अभ्यास पुस्तिका में कार्य करने की स्थिति, शिक्षक द्वारा अभ्यास पुस्तिका की जांच, कक्षा 1 एवं कक्षा 2 अध्यापन एफ एल एन प्रशिक्षित शिक्षक द्वारा किये जाने की स्थिति का अवलोकन किया गया।
जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी उनमें एस डी एम डी एम मानपुर कमलेश नीरज ने माध्यमिक शाला सिगुड़ी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मन मोहन सिंह ने शा0 माध्यमिक शाला अंचला, अधिक्षक भू अभिलेख लक्ष्मीकांत शर्मा ने शा0 माध्यमिक विद्यालय बरही, जिला पेंशन अधिकारी ने मिडिल स्कूल अमहा, सहायक खनिज अधिकारी दिवाकर ने माध्यमिक शाला ओदरी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सरोज कुमार सिंह ने प्राथमिक शाला सरैया टोला, जिला आयुष अधिकारी डॉ आर के सिंह ने माध्यमिक शाला मझगवां, तहसीलदार चंदिया कर्तव्य अग्रवाल ने शा0 कन्या मा0 शा0 चंदिया, नायब तहसीलदार करकेली आँचल अग्रवाल ने प्राथमिक शाला धनवाही, तहसीलदार मानपुर के डी पनिका ने माध्यमिक विद्यालय खलौध, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय अमित शाह ने हाई स्कूल चेचरिया, सहायक संचालक खनिज फरहद जहा सहित अन्य अधिकारियों ने विद्यालय पहुँच कर बच्चों को अध्यापन का कार्य कराया।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ