करुआ में लाइम स्टोन और मलाचुआ में कोयला खदान खोलने विधायक ने छेड़ी मुहिम,
दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात
युवाओं को रोजगार और SECL की अनुपयोगी भूमि राज्य सरकार को सौंपने उठाई मांग।
उमरिया।जिले के विकास युवाओं को रोजगार और लोगों को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में जिले के बांधवगढ़ विधान सभा के विधायक शिवनारायण सिंह ने मुहिम छेड़ी है,बीते दिनों विधायक शिवनारायण सिंह एवं पूर्व सांसद भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता ज्ञान सिंह के साथ भाजपा प्रतिनिधियों का एक दल दिल्ली रवाना हुआ और वहां आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर जिले के विकास को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए बनाए गए रोडमैप का ज्ञापन सबंधित मंत्रियों को सौंपकर शीघ्र अति शीघ्र मांगो को पूरा करने की बात कही है ,इस दौरान विधायक के साथ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्र प्रकाश द्विवेदी,शंभूलाला खट्टर मौजूद रहे,विधायक शिवनारायण सिंह ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव,कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की है इस दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मंडला संसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद रहे हैं।
जिले के समग्र विकास का रोड मैप तैयार,काम जारी।
बुधवार को स्थानीय कृष्ण गार्डन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने बताया की हमारे विधानसभा क्षेत्र के विकास में एक बड़ी बढ़ी बाधा एसईसीएल की अनुपयोगी भूमि है हजारों एकड़ में फैली यह भूमि अगर राज्य सरकार को अंतरित हो जाए तो क्षेत्र में स्वास्थ्य,शिक्षा,संचार,सड़क और प्रधानत्री आवास जैसी कई योजनाओं से रहवासियों को लाभान्वित किया जा सकता है इस संबंध में विधायक एवं उनके दल ने केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सहमति जताते हुए शीघ्र मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है,
रेल सुविधाओ में विस्तार और आवश्यक संसाधनों की फैक्ट्री खोलने की मांग
आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक शिवनारायण सिंह ने बताया की एसईसीआर बिलासपुर कटनी रेल उपखंड भारतीय रेल का महत्वपूर्ण अंग है जो उमरिया जिले से होकर गुजरता है,हमारे जिले में कोयला बिजली राखड जैसे संसाधन मौजूद होने के बाद भी कोई आद्योगिक विस्तार नही हुआ है केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान विधायक एवं उनके दल ने नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेल यार्ड के आसपास रेलवे लाइन बिछाने में में लगने वाली स्लीपर निर्माण की इकाई स्थापित करने की मांग की है,इसके अलावा जिले के घुनघुटी,पाली,नौरोजाबाद,उमरिया एवं चंदिया में सभी ट्रेनों के ठहराव एवं यात्री सुविधाओं के विस्तार संबंधी ज्ञापन सौंपा है।
करुआ में लाइम स्टोन और मलाचुआ में खुले कोयला खदान।
इस दौरान विधायक ने बताया की विगत वर्षो में हुए भूमिगत सर्वे में जिले के करूआ ग्राम में लाइम स्टोन की एक विशाल पट्टी को कई किमी में फैली है प्राप्त हुई है,किन्ही करने से यहां लाइम स्टोन के उत्खनन का कार्य आरंभ नही हो सका,अगर यहां लाइम स्टोन की खदान शुरू हो जाती है तो यहां के नागरिकों को बेहतर रोजगार की सुविधा मिलेगी और क्षेत्र की आर्थिक तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ