Ticker

6/recent/ticker-posts

घर में प्रसव के बाद नवजात की हालत हुई नाजुक तो डायल 100 बनी सहारा,समय से पंहुचाया अस्पताल,जच्चा - बच्चा सुरक्षित।



उमरिया। जिले के थाना इंदवार क्षेत्र के अंतर्गत एक विशेष गांव में प्रसव के बाद मां और नवजात शिशु को प्राथमिक उपचार की आवश्यकता है, अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है, सूचना राज्य तकनीकी पुलिस नियंत्रण कक्ष डायल-100 भोपाल में दिनाक 02-08-2024 प्राप्त हुई, सूचना फ्लैट पर पूर्वी उमरिया जिले के इंदावार क्षेत्र में वैज्ञानिक डायल-100 वाहनों को मदद के लिए रवाना किया गया, डायल-112/100 के कर्मचारी रक्षक चिकराम सिसौदिया और पायलट सर्जन ने इवेंट स्थल पर पहुंच कर किवा गांव में बताया प्रसूता के बाद महिला संजू कोल पति राहुल कोल उम्र 23 वर्ष और नवजात शिशु को प्राथमिक उपचार की आवश्यकता होने पर अस्पताल ले जाने के लिए किशोरी ने डायल-112/100 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी थी। डायल-112/100 स्टाफ ने प्रसुता महिला एवं नवजात शिशु को एफ.आर. वे वाहन से ले विक्रेता इंदौर हॉस्पिटल मे भर्ती क्रीड़ा स्थल जहां मां और नवजात बच्चे का इलाज मिलता है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ