Ticker

6/recent/ticker-posts

वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर पांच निकाय के सीएमओ को शोकाज नोटिस,आयुक्त को लिखा जायेगा शिकायती पत्र।



वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर पांच निकाय के सीएमओ को शोकाज नोटिस,आयुक्त को लिखा जायेगा शिकायती पत्र।


उमरिया।जिले के पांच नगरीय निकायों को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण नही होने कलेक्टर धरनेंद्र कुमार जैन ने पांचों निकायों के सीएमओ को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं,बता दें कलेक्टर ने सोमवार को समय सीमा की बैठक में जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान की समीक्षा की है और अभियान की गति में फिसड्डी पाए जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं इसके अलावा कलेक्टर ने वृक्षारोपण की धीमी प्रगति पर नगरीय प्रशासन आयुक्त को भी सभी सीएमओ के विरुद्ध शिकायती पत्र लिखने के निर्देश दिए हैं,

बता दें प्रदेश सरकार व्दारा एक पेड मां के नाम अभियान के माध्य म से वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व्दारा सभी विभागों को व़ृक्षारोपण के लक्ष्य निर्धारित किए गए। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागवार वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण का कार्य आगामी सप्ताह तक पूरा कर लिया जाए। नगरीय निकायों में नगरीय प्रशासन विभाग व्दारा एक लाख पौध रोपित करनें का लक्ष्य दिया गया था जिले में पांचो नगरीय निकायों नगर पालिका परिषद उमरिया, नगर पालिका परिषद पाली, नगर परिषद चंदिया, नगर पंचायत मानपुर, नगर पंचायत नौरोजाबाद व्दारा लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण नही किए जाने पर संबंधित निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है ,बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ़ रीता डेहरिया, एसडीएम पाली टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ