उमरिया।जिले में कार्यरत पुलिस की डायल 100 सेवा ने फिर एक युवक युवक की जान बचाई है,जहरीले पदार्थ के सेवन से मरने की स्थित पर पेन चुके युवक को जब चिकित्सकीय प्रबंध नहीं मिला और स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस व्यस्त मिली तो परिजनों ने डायल 100 को काल किया जिस पर टीम ने क्विक रिस्पोंस पर करते हुए युवक के घर पंहुचकार उसे नजीदकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर आवश्यक उपचार का प्रबंध कराया है,
घटना जिले के थाना पाली के अंतर्गत ग्राम भौतरा की है,जहां एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया,चिकित्सा वाहन व्यस्त है,पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 08-08-2024 को रात्रि 06:51 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक योगेश्वर सिंह पायलेट रावेन्द्र सिंह ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 45 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणो से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था,डायल 112/100 स्टाफ एफ आर व्ही वाहन से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया गया।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ