उमरिया।मानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री मीना सिंह ने कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन तथा सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह की उपस्थिति में मानपुर जनपद मुख्यालय में चल रहे सीएम राइज स्कूल तथा कन्या शिक्षा परिसर मानपुर का औचक निरीक्षण किया। सीएम राइज स्कूल का कार्य पी आई यू लोक निर्माण विभाग व्दारा कराया जा रहा है, निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री बालू तथा गिट्टी मानक स्तर की नहीं होने के कारण कार्य स्थल से हटाने तथा कार्य हेतु नयी सामग्री का उपयोग करने के विधायक सुश्री मीना सिंह ने निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्कूल के आसपास जिन किसानों के खेत है या आमजन को आवागमन में असुविधा नहीं हो, इसके लिए तहसील दार मानपुर रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करे। इसी तरह कन्या शिक्षा मानपुर का निर्माण पुलिस हाउसिंग बोर्ड व्दारा कराया जा रहा है, कार्य में अनियमितता पाये जाने पर खराब निर्माण सामग्री हटाने तथा कार्य की गुणवत्ता तकनीकी दल गठित कर कराने के निर्देश कलेक्टर को दिये। कलेक्टर ने इन निर्माण कार्यों की जांच अन्य विभागों के तकनीकी अधिकारियों की टीम गठित कर कराने की बात कही है। इस अवसर पर सबंधित विभागों के इन्जीनियर तथा अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
किया गया पौधरोपण
कन्या शिक्षा परिसर मानपुर में क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, जनपद अध्यक्ष ममता सिंह सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार व्दारा चलाये जा रहे एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत फलदार पौध रोपित किये। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में फलदार पौधरोपण करें तथा उनके सुरक्षा का भी दायित्व निर्वहन करे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ