Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम डोंडका में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया बच्चो का जन्मदिन,मंचीय आयोजन को किया संबोधित।



उमरिया।प्रदेश के राज्यपाल माननीय मंगू भाई पटेल ने ग्राम डोडका में आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया,बच्चों ने अतिथियों का अभिवादन किया,माननीय राज्यपाल ने दो बच्चों हिमांशी बैगा तथा दीपिका सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर केक काटा तथा बच्चों के साथ हैप्पी बर्थडे का सामूहिक गायन भी किया राज्यपाल ने डोडका ग्राम की 5 महिलाओं की गोद भराई कराई तथा उपहार भेंट किया, साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया,इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह, वाधंवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन अनुराग शर्मा, कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह उपस्थित रहे ग्राम डोंडाका में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राज्य पाल महोदय ने बैगा समाज के लोगों को आवश्यक रूप से शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक रहने के लिए सचेत किया।



बैगा परिवारों को पीएम जन मन आवास के माध्यम से झोपडी से मुक्ति दिलाकर पक्का आवास दिलाएं

राज्यपाल ने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब एवं अति पिछडी जन जातियों के उत्थान के लिये पीएम जन मन योजना प्रारंभ की है,इस योजना के माध्यम से बैगा, भारिया, सहरिया परिवारों को आवास , उज्जवला गैस, पीएम किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन के तहत घर - घर नल से जल , छात्रवृत्ति, शिस्यवृति आदि जैसी सुविधाएं दी जा रही है,डोड़क में 202 बैगा हितग्राहियों के आवास बन चुके है, बैगा परिवारों को पीएम जन मन आवास के माध्यम से झोपडी से मुक्ति दिलाकर पक्का आवास दिलाए।

राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाएं स्व सहायता समूह से जुडकर आर्थिक उत्थान कर रही है । अब गांव की महिलाएं अपनी आवश्यकता चीजे स्वयं तैयार कर बाजार मे बेचती है तथा लाभ कमा रही है, जहां शिक्षा होगी वही समाज आगे बढेगा बच्चे खूब पढे आगें बढे,भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2025 तक टीबी मुक्त भारत तथा 2047 तक सिकल सेल मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है,उन्होने आव्हान किया कि टीबी के मरीजों को धनी वर्ग गोद लें तथा अक्षय किट प्रदान कर मानवता की सेवा करें, राज्यपाल भाई पटेल ने कहा कि सिकल सेल अनुवांषिक बीमारी है,इसे जड से मिटाने का समन्वित प्रयास जरूरी है,मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओ से मानपुर जनपद पंचायत लगातार विकास की ओर अग्रसर है शिक्षा,आवागमन के लिए सुविधाएं बढाई गई है । किसानों को शून्य प्रतिषत ब्याज पर ऋण, महिलाओ को उज्जवला योजना, युवाओ को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि उमरिया के 342 पीवीटीजी बैगा बसाहटों में पी.एम. जनमन के तहत गहन रूप से आईईसी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। पीवीटीजी बसाहटों में 9 विभागों की 11 मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रदाय किये जाने के उद्देश्य से सर्वे उपरांत आवश्यकताओं को चिन्हित किया गया है। अभियान के तहत पीवीटीजी बसाहटों में आधार पंजीयन/सुधार, समग्र आई.डी., तथा जन-धन खाते खोलने हेतु विशेष शिविर लगाए जाकर, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि का कार्य शिविर के दौरान किया गया है।

जिले में कुल 28028 बैगा परिवारों में 99942 बैगा जनसंख्या निवासरत है ग्राम डोडका में कुल 318 बैगा परिवारों में 974 बैगा जनसंख्या है जिन्हें प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत पात्रता अनुसार जनमन आवास राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, किसान निधि का लाभ दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत डोडका अंतर्गत आधार कार्ड सत् प्रतिशत बनाये गये है। आपडेशन का कार्य अभी भी प्रगतिरत है। 

जिले में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) योजना की सभी योनाओं का शतप्रतिशत लाभ दिलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आरंभ होने से वर्तमान समय तक 368 आधार कैम्प लगाये गये है। डोर टू डोर सर्वे किया जा कर अन्य योजनाओं के सैचुरेशन हेतु जिले अंतर्गत 500 से अधिक कैम्प लगाये गये ।

वर्तमान समय में जिले की जनपद पंचायत जनमन आवास बनाये जाने में प्रदेश में पहले स्थान पर है। यहां आज दिनांक तक 1598 आवास बनाये जा चुके है तथा जिले में वर्तमान समय तक 11639 के लक्ष्य के विरूद्ध 3398 आवास पूर्ण किये जा चुके है। कार्यक्रम का सफल संचालन डीपीसी सुषील मिश्रा ने किया एवं आभार प्रदर्षन सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने किया । 

राज्यपाल ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

 राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ग्राम डोडका में आयोजित कार्यक्रम मेें लगी प्रदर्षनी का अवलोकन किया । इस अवसर पर उन्होने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री टी मुक्त पंचायत अभियान , कृषि विभाग, आयुष विभाग, स्व सहा सहायता समूह , श्रम विभाग जन जातीय कार्य विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, सिकल सेल की प्रदर्षनी का अवलोकन किया।

 बाबी बैगा के घर पहुंचकर जानी हकीकत

राज्यपाल मंगू भाई पटेल केन्द्र एवं राज्य सरकार व्दारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने हेतु उमरिया जिले के ग्राम डोंडका पंचायत मुख्यालय पहुंचकर हितग्राहियों से रूबरू चर्चा की तथा उनसे केंद्र एवं राज्य सरकार व्दारा संचालित योजनाओं के लाभ के संबंध में जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व्दारा अत्यंत पिछडी जाति बैगा के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोडने तथा उन्हे सामाजिक , आर्थिक तथा शैक्षणिक रूप से सबल बनाने हेतु प्रधानमंत्री जन मन योजना शुरू की है । योजना के तहत विभिन्न घटकों में आवास, उज्जवला योजना का लाभ, आयुष्मान कार्ड , जाति प्रमाण पत्र , किसान क्रेडिट कार्ड, नल जल योजना , प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना आदि का लाभ दिया जाता है । उमरिया जिले में ग्राम डोंडका पंचायत में योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है । बैगा हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है । यह जानकारी खुद हितग्राहियों व्दारा मुझे दी गई है,जिससे प्रसन्नता होती है । 

प्रधानमंत्री जन मन आवास की हितग्राही बाबी बैगा एवं उसके परिवार जनों ने माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अपने आवास पर आत्मीय स्वागत किया । उन्होने बताया कि मेरा परिवार मजदूरी एवं खेती करके जीवन यापन करता है । हम सब लोग कच्चे घर मे रहते थे। बरसात के दिनों में बहुत परेशानियां होती थी । वर्षा का पानी घर से टपकता था, जहरीले जीवों का भी भय बना रहता था । मन में सदैव एक ही चिन्ता रहती थी कि कब हमारा भी आवास पक्का बन जाएगा । देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंन्द्र मोदी जी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने हम गरीबों की याद की और वे सभी सुविधाएं दिला दी जो कोई रईस आदमी के परिवार को मिल पाती थी। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री जन मन आवास, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना, नल जल योजना , मुख्यमंत्री अन्न्पूर्णा योजना का लाभ मिल रहा है । अब मेरे बेटा एवं बेटी पढाई कर रहे है। पढाई के लिए निशुल्क पुस्तके, गणवेश, मध्यान्ह भोजन, गांव से बाहर पढने के लिए जाने पर साईकिल के साथ ही छात्रवृत्ति एवं शिष्यवृत्ति का भी लाभ मिल रहा है।

 इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक  सुश्री मीना सिंह, बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह,  आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमन  शुक्ला, पुलिस महा निरीक्षक शहडोल अनुराग शर्मा, कलेक्टर धरणेन्द्र  कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू , जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष मानपुर ममता सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष मानपुर भारती सोनी, दिलीप पांडे उपस्थित रहे।




 





Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ