Ticker

6/recent/ticker-posts

SDRF ने बाढ़ मे फंसी गर्भवती महिला समेत नौ की बचाई जान।



उमरिया।जिले में 23 अगस्त की देर रात हुई जोरदार बारिश ने कईयों को मुश्किल मे डाल दिया था बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर आ गये, कई जगह सीधा संपर्क भी टूट गया। अचानक बाढ़ आने से लोग बाढ से घिर गये।

जिला प्रशासन व्दारा बाढ़ की सूचना एस डी आर एफ टीम को दी गयी। प्लाटून कमांडर राहुल साहू के नेतृत्व में जिले से श्रवण कुमार, मनोहर वर्मा सहित 5 सदस्यीय दल रवाना हुआ। टीम का पहला पडाव थाना पाली का ग्राम राघौगढ पहुंचा, जहाँ 4 लोग बाढ़ में फंसे थे, जिनमें राजधानी बैगा, रेखा बैगा एवं दो बच्चों को सुरक्षित निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। दूसरे पडाव में यह दल करकेली जनपद के ग्राम मुंडी पहुंचा जहाँ केश लाल पाल ने सीएम हेल्प लाइन से बाढ़ में फंसे होने की शिकायत की थी। उसने 9 लोगों के बाढ़ में फंसे होने जिसमें एक गर्भवती महिला के शामिल होने की शिकायत दर्ज कराई थी, सभी 9 लोगों को सुरक्षा प्रदान की गई। ग्राम गोरैया में वर्षा से एक घर गिर गया था, जिसे सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया। इस आपरेशन में कमांडेंट सी एस उरवेदी,संबंधित क्षेत्रों के तहसीलदार, थाना का स्टाफ, पटवारी, सरपंच, पंचायत सचिव ने भी कार्यवाही में सहयोग किया।

(ब्यूरो रिपोर्ट) 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ