Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ में 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए भगवान बंधवाधीश के दर्शन,



विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को  कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए पार्क के प्रवेश द्वार,भगवान बंधवाधीश के मंदिर में देश भर से आए 12 हजार श्रद्धालुओं ने 14 किमी पैदल जाकर की पूजा अर्चना,पार्क सहित जिला प्रशासन के किए थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।



उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में पहाड़ी पर स्थित भगवान बंधवाधीश मंदिर आम लोगों के प्रवेश एवं पूजा पाठ के लिए 27 अगस्त मंगलवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर खोला गया,इस दौरान देश भर से आए 12 हजार  श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ किया,श्रद्धालुओं को पार्क के ताला मुख्य प्रवेश द्वार से प्रातः छह बजे से 11 बजे तक प्रवेश की अनुमति थी।प्रवेश द्वारा से होकर घने जंगलों और पहाड़ियों को पार करने के बाद श्रद्धालु भगवान बंधवाधीश के मंदिर में पंहुचकर पाठ करते हैं और यह परंपरा बीते कई सौ वर्षो से निरंतर चली आ रही है,पूरे देश में यह एक अनोखा मामला है की जहां कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भगवान राम जानकी मंदिर में श्रद्धालु कठिन यात्रा कर पंहुचते हैं,पार्क के दुर्गम और पहाड़ी रास्तों के बीच श्रद्धालुओं को तकरीबन 14 किमी का सफर तय करना होता है,हिंसक वन्य जीवों से बचाव हेतु वन एवं पुलिस प्रशासन की टीम के अलावा हाथियों का दल गश्ती में लगाया जाता है,और जब तक पूरे श्रद्धालु वापस नहीं लौटते तब तक टीम निगरानी में लगी रहती है।



इस मौके पर बांधवगढ़ में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी के मेले में पूर्व मंत्री एवं विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह,दिव्याराज सिंह विधायक सिरमौर, कलेक्टर धरनेंद्र कुमार जैन,पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू,सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह,डीएफओ विवेक सिंह,अपर कलेक्टर शिवगोविन्द मरकाम, एएसपी प्रतिपाल सिंह पूर्व विधायक अजय सिंह,जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी,डीपीसी सुशील मिश्रा,सब रजिस्ट्रार आशीष श्रीवास्तव, एसडीओ एफएस निनामा,सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ