पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवार को नगर में भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी सागर मंदिर से निकाली गई, इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
उमरिया। सावन के पवित्र माह में भोलेनाथ बाबा की विशेष पूजा अर्चना कर श्रद्धाभक्ति एवं हर्षोलस के साथ सागरेश्वर सरकार की कथा। ज्ञात हो कि श्री सागरेश्वर नाथ के दास एवं शिव भक्तों द्वारा सागरेश्वर नाथ की प्रथम नगर यात्रा की यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें भारी संख्या में राक्षसों ने हिस्सा लिया। सावन के पवित्र महीने की चौथी सोमवारी को विधि विधान से जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक और पूजन के बाद सागर मंदिर से निकल कर स्टेशन चौक तक पहुंचें। तत्पश्चात भोलेनाथ की महारानी पुराना बस स्टैंड, जय स्तंभ, गांधी चौक राण चौक, विजय, सोलर भवन होते हुए सागर मंदिर में घोषित हुआ। इस दौरान शहर के मुख्य स्थान पर भगवान महादेव जी की सवारी का पुष्प वर्षा कर आरती निकाली गई। इसके स्थान पर जगह-जगह भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें आढ़ती ने बढ़चढ़कर भाग लेते हुए पूण्य लाभ प्राप्त किया।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ