Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,सुरक्षा संबंधी दिए आवश्यक निर्देश।



उमरिया।पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया,अस्पताल परिसर में संपूर्ण स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, परिसर में प्रकाश समुचित प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे हाई क्वालिटि ,नाईट विजन एवं स्टोरेज कम से कम 30 दिन तक रखने जैसे महत्वपूर्ण व्यवस्था पर आवश्यक निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए हैं, पुलिस सहायता केन्द्र जिला अस्पताल उमरिया को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को सम्हालने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। 



जिले के स्वस्थ्य केन्द्रो पर कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू द्वारा जिला अस्पताल उमरिया का निरीक्षण किया गया है,जिला अस्पताल के संपूर्ण परिसर, सीसीटीवीकक्ष का भ्रमण निरीक्षण कर जिला अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सकों के साथ चर्चा करते हुये अस्पताल परिसर के महत्वपूर्ण स्थानो पर जहां पर  सीसीटीवी कैमरे नही लगे है खासकर सीढ़ियो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, संपूर्ण परिसर एवं अस्पताल के सभी स्थानो पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था, हाई क्वालिटि नाईट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे कम से कम 30 दिन के स्टोरेज बैकअप के साथ लगाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य कराने हेतु दिशा-निर्देशित किया गया । अस्पताल में किसी भी तरह का कार्य या लापरवाही न हो जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो इस पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई । पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा उपस्थिति अनु. अधि. पुलिस उमरिया एवं थाना प्रभारी कोतवाली व पुलिस सहायता केन्द्र जिला अस्पताल उमरिया को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को सम्हालने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ