उमरिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब एवं अत्यंत पिछडी जन जातियों के उत्थान के लिये पीएम जन मन योजना की शुरुआत की थी,शुक्रवार को उमरिया जिले के ग्राम डोंडका में राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल ने इस योजना के दूसरे चरण के आरंभ को हरी झंडी दिखाई है,राज्यपाल ने पीएम जनमन (आईईसी)योजना को उमरिया जिले से लांच किया है,बता दें योजना के माध्यम से बैगा, भारिया, सहरिया परिवारों को आवास , उज्जवला गैस, पीएम किसान सम्मान निधि,जल जीवन मिषन के तहत घर - घर नल से जल , छात्रवृत्ति, शिष्यवृति आदि जैसी सुविधाएं दी जा रही है, जिले के डोड़का ग्राम में 202 बैगा हितग्राहियों के आवास बन चुके है । स अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह, बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ला, पुलिस महा निरीक्षक शहडोल अनुराग शर्मा, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू , जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष मानपुर ममता सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष मानपुर भारती सोनी, दिलीप पांडे , सरपंच गेंदा बाई बैगा उपस्थित रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ