Ticker

6/recent/ticker-posts

चंदिया में प्रयासम फाउंडेशन ने रोपे 2100 पौधे,कलेक्टर ने लिया हिस्सा।



चंदिया में प्रयासम फाउंडेशन ने रोपे 2100 पौधे,कलेक्टर ने लिया हिस्सा।



उमरिया जिले के नगर पंचायत चंदिया में बीते 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तहसील कार्यालय के समीप नेशनल हाईवे के किनारे टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ की रिक्त भूमि में चंदिया में पर्यावरण संरक्षण के लिए सतत रूप से कार्यरत सामाजिक संस्था प्रायासम फाउंडेशन के तत्वाधान में 21 पौधों का रोपण कराया गया,पौधारोपण के इस पुनीत कार्य में जिले के कलेक्टर धरणेद्र कुमार जैन,टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी शिवकुमार पटेल,मान सिंह,सीएमओ किशन सिंह,तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल,डीपीसी सुशील मिश्रा,जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी,नगर निरीक्षक भानु प्रताप सिंह,बाल कल्याण समिति उमरिया की सराय श्री मति मधुलिका अग्रवाल एवं अन्य महिला मंडल की सदस्य सहित प्रायसम फाउंडेशन के राकेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया,आयोजन में के मुख्य वक्ता शिवकुमार पटेल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए धरती को पेड़ो से हरा भरा रखने के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा की पर्यावरण सरंक्षण के लिए वृक्ष होना बेहद जरूरी है,शिवकुमार ने धरती के पर्यावरण को बचाए रखने के लिए आम जीवन में तीन कार्यों रि यूज,रि साइकिल,रि ड्यूज के महत्व को बताया और इस कार्य से धरती के पर्यावरण को कैसे बचाया जाए की जानकारी दी,कलेक्टर धरनेंद्र कुमार जैन ने जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किए गए पौधरोपण की जानकारी दी,आयोजन को उपसंचालक बीटीआर पीके वर्मा ने भी संबोधित किया जिसके बाद सभी लोगों ने आयोजन स्थल में वृक्ष रोपे।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ