Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ में पहली बार बटरफ्लाई काउंटिंग,जैव विविधता में होगी शामिल

 


बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली बार शुरू हुआ तितिलियो के सर्वेक्षण का काम,नौ परिक्षेत्रों में 20 कैंप बनाकर एक्सपर्ट मोबाइल एप में दर्ज कर रहे तितिलीयो की प्रजातियां,

उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली बार तितली सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया है,21 सितंबर से बटरफ्लाई एक्सपर्ट की टीम बांधवगढ़ पहुंची हैं और तितलियों के रहवास वाले इलाकों में प्रातः से ही बीट गार्ड और सुरक्षा श्रमिको की टीम इलाके में पंहुचकर मोबाइल एप में तितलियों के प्रकार खासियत और प्रजाति दर्ज कर रही है,तितलियों की गणना का यह कार्य 22 सितंबर तक चलेगा जिसके बाद बांधवगढ़ में तितलियों की प्रजातियों की संख्या और उनके आंकड़े जारी किए जाएंगे,प्रबंधन ने तितलियों की गणना के लिए निर्धारित नौ परिक्षेत्रों में 20 कैंप बनाए हैं जहां से तितलियों के रहवास वाले दलदल और नमी वाले क्षेत्रों में जाकर एक्सपर्ट गणना के काम को अंजाम दें रहे हैं,पार्क के क्षेत्र संचालक गौरव चौधरी  ने बताया है की बांधवगढ़ में तितली जैव विविधता का एक महत्वपूर्ण अंग है,इसकी गणना हो जाने से तितलियों के रहवास वाले जंगल और तितलियों की दुर्लभ प्रजातियों के सरंक्षण को नई दिशा मिलेगी।



(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ