पोषण माह अंतर्गत व्यंजन प्रतियोगिता संपन्न,कुपोषण दूर करने जागरूकता अभियान।
उमरिया में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच कराई व्यंजन प्रतियोगिता,व्यंजन की विविधता से बालको में कुपोषण दूर करने की सकारात्मक पहल,सफल प्रतिभागियों को पुरिष्कार देकर किया गया सम्मानित।
उमरिया में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी में दर्ज बालको में कुपोषण दूर करने स्वादानुसार एवं रुचिकर भोजन प्रदान कराने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओं के बीच शुक्रवार को व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें जिले भर के तीनों परियोजना केंद्रों से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा देशी सब्जी फल और अनाज से बने व्यंजन पकवान बनाए और आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी के रूप में व्यंजन परोसे गए,
महिला बाल विकास विभाग द्वारा 1 सितंबर से आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले भर में विभिन्न गतिविधायों का आयोजन किया जिसमें स्कूल और कॉलेज में छात्र छात्राओं के बीच पोषण विषय को लेकर जागरूकता आयोजन कराए गए हैं इसी क्रम में व्यंजन प्रतियोगिता के माध्यम से देशी भोजन में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में जागरूक किया गया।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित व्यंजन प्रतियोगिता में सफल तीन प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रम में पुरुषकार प्रदान किया गया आयोजन में अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले,एसडीएम मानपुर कमलेश कुमार जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी,सब रजिस्ट्रार आशीष श्रीवास्तव,जिला समन्यवक राष्ट्रीय पोषण मिशन अनामिका बहेश्वर,परियोजना अधिकारी उमरिया करकेली सहित सुपरवाइजर मौजूद रहीं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ