उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की शुरुआत के पहले ही दिन प्रबंधन का बड़ा विरोध,स्थानीय मानपुर से भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री मीना सिंह ने पर्यटन जिप्सियों के रोस्टर और स्थानीय रोजगार को लेकर जताई नाराजगी,पार्क ऑफिस के बाहर जनता के साथ धरने पर बैठी ,रोस्टर में सुधार और स्थानीय को रोजगर की मांग।
उमरिया के विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज से पर्यटन सत्र की हंगामेदार शुरुआत शुरुआत हो गई है ल पर्यटन के लिए पार्क के भीतर जाने वाली पर्यटन जिप्सियों और स्थानीय लोगों को रोजगार को लेकर आम जन में काफी आक्रोश है और स्थानीय भाजपा विधायक सुश्री मीना सिंह भी आम जनता और स्थानीय रहवासियों की मांग को लेकर उनके साथ हैं मंगलवार को विधायक मीना सिंह पार्क कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पंहुची और टाइगर रिजर्व प्रबंधन को स्थानीय लोगों को रोजगार में शामिल करने और पर्यटन जिप्सियों का रोस्टर सुधारने की चेतावनी दी और जब उनकीमांगे प्रबंधन ने पूरी करने से इंकार कर दिया तो।भाजपा सरकार की विधायक जनता के साथ ही धरने पर बैठ गई हैंइस दौरान पूर्व मंत्री मीना सिंह ने कहा की वे सरकार का नही प्रबंधन की नीतियों का विरोध कर रही हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ