उमरिया जिले के मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर राजेंद्र मांझी तीन हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार,लोकायुक्त रीवा की कार्यवाही,पीएम रिपोर्ट बनवाने डॉक्टर ने मांगी थी रिश्वत।
उमरिया जिले के मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेंद्र मांझी को लोकायुक्त रीवा की टीम ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है,लोकायुक्त टीम ने बताया है की आरोपी मेडिकल ऑफिसर के द्वारा आवेदक वीरेंद्र यादव के मृत भतीजे बाली यादव की पीएम रिपोर्ट बनवाने के एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी जिस पर आवेदक के द्वारा पहली किश्त के रूप में तीन हजार रुपए दे दिए गए थे लेकिन मेडिकल ऑफिसर के द्वारा बार बार दवाब बनाने पर दोबारा तीन हजार रुपए आज दिए गए जिसे लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ