उमरिया में युवा कांग्रेस के प्रदर्शन में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग,वाटर केनन से प्रदर्शकारियों को रोकने का प्रयास,सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसी गिरफ्तार,नगर में मशाल रैली निकालना चाहते थे युवा कांग्रेसी पुलिस ने जय स्तंभ में रोका।
उमरिया के जय स्तंभ चौक में शनिवार की शाम युवा कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया है,युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश में बेटियों के ऊपर हुए अत्याचार को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, प्रदर्शनकारी नगर में जय स्तंभ से गांधी चौक मशाल जुलूस निकालना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें जय स्तंभ में ही घेराबंदी करके रोक लिया हालांकि इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने जबरदस्ती शहर में घुसने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और वाटर केनन के माध्यम से प्रदर्शनकारियों को रोका और सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शकारियों को गिरफ्तार कर लिया,प्रदर्शनकारियों में जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा,त्रिभुवन प्रताप सिंह,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष विजेंद्र सिंह गहरवार अब्बू,ठाकुरदास सचदेव,सदस्य जिला पंचायत सावित्री सिंह,लाल भवानी सिंह, अयाज खान,पार्षद अशोक गोटिया,राजीव सिंह उपाध्यक्ष नगर पालिका अमृत लाल यादव शकुंतला धुर्वे पार्षद रामायणवति कोल,सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, टीआई कोतवाली बालेंद्र शर्मा महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी तहसीलदार सतीश सोनी विनोद वर्मा सिविल लाइन चौकी प्रभारी बृजकिशोर गर्ग,उपनिरीक्षक अमर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ