Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों के मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ नौ,जबलपुर भोपाल की टीम जुटी जांच में।




बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों की मौत का अकड़ा बढ़कर हुआ नौ,एक अभी भी गंभीर वन्य जीव चिकित्सक जुटे उपचार में,एसटी एसएफ भोपाल और डब्लूसीसीबी जबलपुर और भोपाल की टीम मौके पर,जांच जारी।



उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्द बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बड़ी खबर है यहां मंगलवार से लेकर अब तक नौ जंगली हाथियों की दर्दनाक मौत हो चुकी है,पार्क प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है,इतनी बड़ी संख्या में अचानक जंगली हाथियों की मौत की खबर से वन विभाग में हड़कंप की स्थित बनी हुई है। 



आठ हाथियों की मौत के अलावा एक अन्य जंगली हाथी गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं,जिनका वन्य जीव चिकित्सक उपचार कर रहे हैं,जंगली हाथियों की मौत की खबर के बाद वन विभाग की एसटीएसएफ भोपाल एवं डब्लूसीसीबी  जबलपुर की टीम  मौके पर पहुंच चुकी है,घटना टाइगर रिजर्व के पनपथा  बफर अंतर्गत सलखनिया गांव से लगे चरकवाह की है जहां एक साथ पहले चार फिर तीन फिर दो और हाथियों की मौत हुई है,पार्क प्रबंधन की जांच टीम कई बिंदुओं पर हाथियों के मौत मामले की जांच कर रही है,अंदेशा जताया जा रहा है कि फसलों को कीटों के प्रकोप से बचने के लिए उपयोग किए गए कीटनाशकों को खाने के अलावा जलस्रोत में जहर मिला देने से हाथियों की मौत हुई होगी लेकिन प्रबंधन अभी तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंच सका है।


आठ मादा हाथियों ने तोड़ा दम,एक नर शामिल।

प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार आठ मृत जंगली हाथियों में से सात मादा एवं नर  हाथी शामिल है,बता दें 13 हाथियों के झुंड में से 10 बीमार हुए जिसमे नौ की मौत हो चुकी है एक का उपचार जारी है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ