Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों को फसल प्रबंधन के लिए जागरूक कर दवाओ एवं उनकी उपलब्धता की दी गई जानकारी



उमरिया।जिले के मानपुर जनपद में पक चुकी फसल को कीट रोगों का प्रकोप से बचाने के लिए नितीश ओझा ने अपने कंपनी द्वारा दिए गए प्रशिक्षण व अपने अनुभव के माध्यम से मानपुर जनपद के विभिन्न गाँवो का निरीक्षण किया  व अधिक से अधिक किसानों को फसल प्रबंधन के लिए जागरूक कर बीपीएच  (भूरा माहू),बाली काटने वाली इल्लियों से बचाव के लिए प्रभावशील दवाओं और उनकी उपलब्धता की जानकारी दी जिससे किसानों ने अपनी धान की फसल को नुकसान से बचा लिया । ग्राम दमना के रत्नेश सिंह,ग्राम पटेहरा के संजीव प्रजापति,अशोक साहू व ग्राम-भमरहा के दीनबन्धु जायसवाल ग्राम-कोठीया के राम शरण बैगा,ग्राम डोडका के बलि सिंह गोंड,ग्राम भड़ारी निवासी कृष्ण पाल गोंड,आदि किसानों ने बताया कि नितीश ओझा साल भर हमारे साथ मिलकर काम करते हैं और समय समय पर हमें उन्नत किस्म के बीजों,रासायनिक खाद के उपयोग व फसल प्रबंधन की जानकारी प्रदान करते रहते हैं। 



नितीश ओझा कोर्टेवा एग्रीसाइंस-पयोनियर सीड्स कंपनी के जनपद स्तर के प्रतिनिधि हैं बावजूद उसके नीतीश ओझा ने अपने कंपनी के किसानों के साथ-साथ क्षेत्र में अन्य किसान जो की पायोनियर कंपनी की धान नहीं भी लगाई थी उन्हें भी बीपीएच कंडो ( थ्ंसेम ैउनज),कटिया,आदि रोगों के बारे में किसानों को उनके खेत-खेत जा कर बताया और साथ ही तत्परता के साथ किसानों से लगातार संपर्क कर इस रोग के उपचार के लिए दवा एवं दवा का प्रयोग किस प्रकार करना है आदि का प्रचार प्रसार कंपनी के उपभोक्ता किसानों के अलाव सभी किसानों की सहायता करना बहुत ही सराहनीय कार्य है । क्षेत्र के किसान जिन्हें समय रहते नितीश ओझा के द्वारा रोग के बारे में जानकारी मिली एवं नितीश के बताए अनुसार रोकथाम की व्यवस्था की गई उन्होंने अंतर्मन से पायोनियर कंपनी के ब्लॉक प्रतिनिधि को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

(ब्यूरो रिपोर्ट) 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ