Ticker

6/recent/ticker-posts

जंगली हाथी के हमले से दो की मौत,एक घायल को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।वन मंत्री पहुंचे बांधवगढ़।



उमरिया । जिले के सामान्य वन मंडल से लगे दो अलग अलग स्थानों में जंगली हाथियों ने हमला कर दो लोगों को मौत के3 घाट उतार दिया है पहली घटना ग्राम देवरा की है जहां जंगली हाथियों ने एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है,वहीं दूसरी घटना चंदिया तहसील के पीछे छुहाई टोला की है जहां दूसरा युवक भैरव कोल जंगली हाथी की निर्ममता का शिकार हुआ है,तीसरी घटना ग्राम बांका की है जहां जंगली हाथियों ने मालू साहू को गंभीर रूप से घायल कर दिया है जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है,इस घटना की जानकारी के बाद टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ एवं सामान्य वन मंडल के समीप आबाद गांवों में दहशत बनी हुई है।



वन मंत्री (राज्य)दिलीप सिंह पहुंचे बांधवगढ़



इसी बीच सीएम के निर्देश के बाद शनिवार को वन मंत्री बांधवगढ़ में दस हाथियों की मौत मामले की जांच करने पहुंचे हैं वन मंत्री ने पहले सलखानिया ग्राम के समीप जहां हाथियों के दल ने कोदों की फसल खाई थी का निरीक्षण किया जिसके बाद जिस स्थल पर हाथियों की मौत हुई है वहां वन मंत्री पहुंचे हैं और स्थल का निरीक्षण किया उनके साथ वन विभाग के बड़े अफसर मौजूद रहे हैं।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ