Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ के जंगली हाथी का रेस्क्यू सफल,दो युवकों को मौत के घाट उतार चुका था जंगली हाथी।



उमरिया में आतंकी जंगली हाथी का पार्क प्रबंधन ने किया रेस्क्यू,विभागीय हाथियों की मदद से 24 घंटे चले रेस्क्यू के बाद मिली सफलता,पिंजरे में कैद कर किया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण,दो व्यक्तियों को मौत के घाट उतर चुका है आतंकी हाथी।

उमरिया के ग्राम देवरा एवं चंदिया में दो व्यक्तियों को मौत के घाट उतारने वाले हिंसक हो चुके हाथी का पार्क प्रबंधन ने कड़ी मशक्कत के बाद जंगल के भीतर रेस्क्यू कर लिया है,पार्क की एक्सपर्ट रेस्क्यू टीम घटना के बाद से एक्टिव हुई और विभागीय हाथियों की मदद से आतंकी हाथी की ट्रैकिंग शुरू की गई,जंगल में 20 घंटे खाक छानने के बाद जंगली हाथी का सुराग मिला जिसके बाद चार घंटे तक विभागीय हाथियों की मदद से आतंकी हाथी की घेराबंदी पर रेस्क्यू टीम ने उसे कब्जे में लिया है फिलहाल जंगली हाथी को जंगल में ही रखा गया है,पार्क के क्षेत्र संचालक पीके वर्मा ने बताया है कि वन्य जीव चिकित्सकों द्वारा उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा,पूर्णतः स्वस्थ होने की दशा में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रेस्क्यू किए गए हाथी को कहां रखना है यह तय किया जाएगा।

खितौली रेंज के बगदरा बीट में हाथी की पहचान कर किया रेस्क्यू

अपर मुख्य वन संरक्षक वन्य-जीव श्री एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि 2 नवम्बर को 2 लोगों को कुचलने वाले हाथी की पहचान कर पीसीसीएफ वाइल्ड-लाइफ और एपीसीसीएफ वाइल्ड-लाइफ के नेतृत्व में वन्य-जीव पशु चिकित्सकों, रेस्क्यू दल, क्षेत्र संचालक, उप संचालक बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम सहित कुल 40 कर्मियों ने हाथी को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 2 नवम्बर को हाथी के कुचलने से 2 लोगों की मृत्यु हुई थी, जिसमें पहली मृत्यु उमरिया जिले के चंदिया तहसील के बांका गाँव के पास धमोकर बफर रेंज बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में हुई और दूसरी मृत्यु उमरिया वन मण्डल के चंदिया रेंज के जंगल में चंदिया तहसील के देवरा गाँव में हुई थी।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ