Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ से 17 चीतल सुरक्षित भेजे गए कूनो नेशनल पार्क MP में चीता प्रोजेक्ट का सहभागी बना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व।

बांधवगढ़ से 17 चीतल सुरक्षित भेजे गए कूनो नेशनल पार्क 

MP में चीता प्रोजेक्ट का सहभागी बना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व।



बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से 17 चीतल सुरक्षित कूनो नेशनल पार्क में हुए शिफ्ट,500 चीतल भेजे जाने का लक्ष्य चीता परियोजना के तहत कूनो के जंगल में चीतलों की संख्या का अनुपात बनाए रखने बांधवगढ़ से किया गया शिफ्ट।

देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो - 



बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघ विहीन जंगलों में बाघों को भेजे जाने के अलावा यहां से चीतल भी अन्य जन्य जंगलों में जैव विविधता का संतुलन बनाए रखने के लिए भेजे जा रहे हैं,वर्तमान में 17 चीतल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सुरक्षित कूनो राष्ट्रीय उद्यान शिफ्ट किए गए हैं,चीता परियोजना के तहत कूनो राष्ट्रीय उद्यान में फूड चैन का संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से तथा चीता को जंगल में आवश्यक भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराने की दिशा में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 500 चीतल कूनो शिफ्ट किया जाना है जिसकी पहली खेप के रूप में 17 चीतल सुरक्षित रवाना किए जा चुके हैं।

क्यों भेजना पड़ा चीतल

दरअसल जंगल में जैव विविधता एवं खाद्य श्रृंखला में शामिल घटकों में अगर एक भी घटक का अनुपात से भी कम हो जाए तो जंगल का अपेक्षित संतुलन बिगड़ जाता है,कूनो राष्ट्रीय उद्यान में सघन वन, झाड़,जलस्रोत मांसाहारी जीव तो मौजूद हैं लेकिन शाकाहारी जीवों का अनुपात अन्य घटकों की अपेक्षा कम है इसीलिए बांधवगढ़ से प्रारंभिक तौर पर 17 चीतल भेजे गए हैं अगले चरणों में कुल 500 चीतल भेजे जाने की अनुमति प्रदान की गई है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ