बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर मिला बीमार जंगली हाथी शावक।तीन से चार माह की उम्र का है हाथी शावक।पार्क प्रबंधन ने रेस्क्यू कर शुरू किया उपचार।ताला के हाथी कैंप में रखकर देखभाल की तैयारी।हाथियों के झुंड में से अपनी मां से बिछड़ने पर भूख से बीमार होने का अनुमान।
उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों के ऊपर आपदा का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है,बीते दिनों 10 जंगली हाथियों के मौत के बाद अब तक दो अनाथ जंगली हाथी शावक जंगल में बेहाल अवस्था में भटकते हुए पार्क प्रबंधन द्वारा रेस्क्यू किए जा चुके हैं,शुक्रवार की सुबह पार्क प्रबंधन को पनपथा बफर इलाके के छतवा जमुनिहा के जंगल में जंगली हाथी शावक बीमार अवस्था में मिला है,हाथी शावक की उम्र महज तीन से चार की है,बेहाल अवस्था में मिले जंगली हाथी को पार्क प्रबंधन ने रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लिया है और उसका उपचार शुरू किया है,संयुक्त संचालक पीके वर्मा ने बताया है कि हाथी शावक को पार्क के ताला हाथी कैंप में रखकर देखभाल की जाएगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ