Ticker

6/recent/ticker-posts

चंदिया पाली में रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर,



उमरिया।जिले के चंदिया एवं पाली थाना अंतर्गत नदी नालों से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन जोरों पर है,अघोषित खदानों से रेत माफिया ट्रैक्टर के माध्यम से रेत का अवैध रूप से उत्खनन एवं परिवहन कर जिम्मेदार संरक्षकों को मुंह चिढ़ा रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चंदिया क्षेत्र के नरवार घोघरी बहेरवाह कौड़ियां मझगवाँ एवं सलैया में रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर है वहीं पाली थाना क्षेत्र के धौराई,चंदनिया,एवं बॅकली में रेत की अवैध चोरी का काम माफिया दिन दहाड़े करते नजर आ रहे हैं,रेत की अवैध चोरी उत्खनन एवं परिवहन करने वाले रेत माफिया पुलिस एवं प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते नजर आ रहे हैं,वहीं इस पूरे मामले में जानकारी के बावजूद कार्यवाही न होने से चंदिया सहित पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी थाने की पुलिस की भूमिका संदेह के दायरे में है।

मानपुर में 100 ट्राली अवैध रेत से बन रही नगर पंचायत की सड़क

जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में भी रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन का कारोबार भी खूब तेजी से किया जा रहा है,मानपुर थाना क्षेत्र के बरबसपुर, गोवर्दे, सिगूड़ी,बैंगन टोला,सेमरा के आसपास नदी नालों से रेत का अवैध उत्खनन जारी है,मानपुर कस्बे से लगे घोषित खदानों से आज तक वैध रेत का परिवहन नहीं हुआ लेगा नगर में सैकड़ों व्यावसायिक एवं घरेलू आवासों के निर्माण जारी हैं इसके अलावा नगर पंचायत के वार्ड नौ में भगवती पेट्रोल पंप से लेकर छात्रावास तक निर्माणाधीन सड़क में भी 100 ट्राली के लगभग अवैध रेत का भंडारण कर खुलेआम उपयोग किया जा रहा है और शिकायत के बाद भी मानपुर थाने की पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ