Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ में आफत का दौर जारी,गले में फंदे से घायल दिखा बाघ,रेस्क्यू कार्य जारी।



बांधवगढ़ में आफत का दौर जारी,गले में फंदे से घायल दिखा बाघ,रेस्क्यू कार्य जारी।



घायल बाघ की सर्चिंग में जुटी बीटीआर की टीम- 4 हाथी दल के साथ 50 से अधिक अधिकारी कर्मचारी रेस्क्यू में जुटे, बाघ के गले में फंदा होने की लगी थी जानकारी।



उमरिया।जिले के  विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों के ऊपर आफत का दौर जारी है,मंगलवार को पार्क के कोर एरिया के भीतर एक बाघ घायल अवस्था में दिखाई दिया जिसके गले में फंदे से गहरे घाव के निशान मौजूद थे,जानकारी के बाद,घायल बाघ के इलाज के लिए बीटीआर की टीम रेस्क्यू में जुटी‌ हुई है। सोमवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की खितौली जोन में प्रबंधन को बाघ के घायल होने के साथ गले में फंदा लगे होने की जानकारी लगी। जानकारी के बाद सोमवार से ही प्रबंधन की रेस्क्यू टीम बाघ को रेस्क्यू करने के लिए सर्चिंग में जुट गई। सोमवार की शाम से ही हाथी दल और कर्मचारियों को रेस्क्यू के लिए जंगल में तैनात कर दिया गया। मंगलवार को सुबह से बाघ के रेस्क्यू के लिए बाघ की निगरानी शुरू की गई। बाघ जंगल में लगातार अपना स्थान बदलकर घने जंगलों में जा रहा है। जिसको लेकर बीटीआर की रेस्क्यू टीम को परेशानी हो रही है। 

--बाघ के गले में फंदा की जानकारी 

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में खितौली जोन में घायल बाघ के गले में फंदे होने की जानकारी भी प्रबंधन को लगी है ।जिसके बाद प्रबंधन की टीम लगातार बाघ की निगरानी कर रही है। बाघ अभी स्वस्थ है। जंगल में रेस्क्यू के लिए डॉक्टरों की टीम और अधिकारी कर्मचारी तैनात हैं।

--तीन परिक्षेत्र और रेस्क्यू टीम

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा ने बताया कि तीन क्षेत्रों की टीम तैनात है। लगभग 50 से अधिक अधिकारी कर्मचारी बाघ की निगरानी कर रहे हैं। बाघ का रेस्क्यू किया जाएगा। चार हाथी दल भी जंगल में लगाए गए हैं।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ