Ticker

6/recent/ticker-posts

जंगली हाथी के हमले से मौत का शिकार हुए दो युवकों के परिजनों से मिलने पहुंचे वन राज्य मंत्री।



उमरिया जिले के ग्राम देवरा सहित चंदिया में जंगली हाथी के हमले से मौत का शिकार हुए दो युवकों के परिजनों से मिलने पहुंचे प्रदेश के वन राज्य मंत्री दिलीप सिंह अहिरवार,मृतकों के परिजनों को प्रदान की आठ आठ लाख रुपए की आर्थिक सहायता,सीएम के निर्देश के बाद बांधवगढ़ में दस जंगली हाथियों की मौत मामले की जांच करने उमरिया पहुंचे थे वन राज्य मंत्री।


उमरिया जिले के विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दस जंगली हाथियों की मौत मामले में सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मौके पर जांच करने पहुंचे प्रदेश के वन राज्य मंत्री दिलीप सिंह अहिरवार रविवार की सुबह ग्राम देवरा सहित चंदिया में जंगली हाथी के हमले से मौत का शिकार हुए दो युवकों के परिजनों से मिलने पहुंचे,वन राज्य मंत्री ने दिलीप सिंह ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए वन्य जीवों के हमले से होने वाली जनहानि पर दी जाने वाली आर्थिक सहायता के तौर पर दोनो परिवारों के परिजनों को आठ आठ  लाख रुपए के चेक प्रदान किए साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया है इस दौराम उनके साथ वन महकमे के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ