उमरिया के रौनक ने नेशनल राइफल शूटिंग में हिस्सा लेकर जिले का नाम किया रोशन,चेन्नई में हो रही नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता
उमरिया।जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी विनोद आहूजा के पुत्र रौनक आहूजा ने देश एवं प्रदेश में अंडर 16 शूटिंग प्रतियोगिता में जिले का नाम रौशन किया है,रौनक आहूजा ग्वालियर स्थित सिंधिया स्कूल के छात्र हैं और स्टेट लेवल शूटिंग कंपटीशन इंदौर में सफल होने के बाद 07 नवंबर को प्री नेशनल के लिए चेन्नई में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं जिसमें देश भर से 6000 चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है,जिसका रिजल्ट 10 नवंबर को आएगा,प्री नेशनल में क्वालिफाई होने बाद रौनक इंटरनेशनल शूटिंग कंपटीशन में हिस्सा लेंगे।
शूटिंग कंपटीशन में जिले का नाम रोशन
यह पहला मौका है जब की जब जिले के किसी होनहार छात्र ने शूटिंग कंपटीशन (निशानेबाजी)में हिस्सा लेकर राज्य और देश के लेवल पर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है,रौनक आहूजा उमरिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी विनोद आहूजा के बेटे हैं और वर्तमान में ग्वालियर स्थित देश की ख्यातिप्राप्त शिक्षण संस्थान सिंधिया स्कूल में कक्षा - आठवीं के छात्र हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ