प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय रणविजय प्रताप सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उमरिया में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 11 व 12 जनवरी भारत मंडपम, दिल्ली में आयोजित होने वाले विकसित भारत युवा नेता संवाद राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रकोष्ठ प्रभारी सुश्री हेमलता लोक्श द्वारा विद्यार्थियों को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के समक्ष विकासशील भारत के लिए अपने विचार प्रस्तुत करने का यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है। इसमें 15-29 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे । माय भारत गर्वरमेंट द विकसित भारत चौलेंज के लिए रजिस्टर करें। द विकसित भारत चेलेंज के चार चरण होंगे। द विकसित भारत क्विज जो की भारत की उपलब्धियों एवं सामान्य ज्ञान पर आधारित राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन क्विज़ होगा। स्टे पदो मे में द विकसित भारत इसी चैलेंज के तहत प्रतिभागियों को 10 अलग-अलग विषयों पर अपने दृष्टिकोण और विचारों को 800 शब्दों की सीमा के साथ लिखना होगा। तीसरे स्टेप में द विकसित भारत चैलेंज स्टेट चैंपिंयनषिप में चयनित प्रतिभागी अपने निबंधों को विज़न पीपीटी डेक में परिवर्तित करेंगे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुत करेंगे । चौथे स्टेप द विकसित भारत चैलेंज नेषनल चैपिंयनषिप में राज्य की टीमें भारत मंडपम में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगी और प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करेंगी। पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2024 है । कार्यक्रम में समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए। इसके साथ ही प्राचार्य डॉ सी. बी. सोदिया द्वारा गूगल मीट के माध्यम से जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। गूगल मीट का संचालन प्रो ऋषिराज पूर्व द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ