Ticker

6/recent/ticker-posts

घुनघुटी क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन,शिकायत के बाद घंटों इंतजार करते रहे कंपनी के कर्मचारी,नहीं आई पुलिस।


 उमरिया:   चौकी प्रभारी के ढुलमुल रवैया के कारण चौकी क्षेत्र अंतर्गत घुनघुटी जंगलो औऱ  घाटों पर अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का कार्य किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेत माफिया चौकी प्रभारी के संपर्क में आकर डग्गीयो से अवैध परिवहन के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं,सुविधा उपलब्ध कराने के एवज में रेत माफिया को रेत चोरी करने का खुला संरक्षण प्राप्त हो रहा है।

उमरिया जिले में गौण खनिज रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जोरों पर है  आए दिन मामले सामने आ रही हैं बावजूद इसके जिम्मेदार पुलिस महकमा कार्यवाही न कर चुप्पी साधे हुए है,घुनघुटी औऱ मानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रेत उत्खनन और परिवाहन लगातार किया जा रहा है पर इस पर कोई भी अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। 

ताजा मामला घुनघुटी का है जिसमे गाड़ी क्रमांक mp 18GA4686  इस डग्गी वाहन मे घुनघुटी  मे जब महाकाल मिनरल्स के कर्मचारियों ने पकड़ा  तो वाहन चालक बीच रास्ते मे डग्गी से रेत खाली कर भागने की पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर लिया था  जब चालक से मोटर मालिक का नाम पूछा गया तो उसने बताया की गाड़ी मालिक मोहित मिश्रा पिता अंजनी मिश्रा की है  जिस पर कार्यवाही करने के लिए चौकी प्रभारी घुनघुटी से संपर्क किया गया औऱ गाड़ी पर मामला पंजीबद्ध करने की बात कहीं गई तो उन्होंने बताया की मै अभी व्यस्त हूँ फ्री हो कर आपसे संपर्क करता हूँ 

 खुले आम हो रहे है टैक्टर, व डग्गी से घुनघुटी मानपुर थाना छेत्र अन्तर्गत से सामने  आया  है। जहां अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से बेखौफ होकर चल रहा है और अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। यहाँ पर रेत माफियाओ द्वारा बेधड़क हो कर  नदियों से चोरी की रेत गाँव मे खपाई जा रही जिससे शासन को लाखो रुपए राजस्व का चूना रेत चोरो के माध्यम से लगाया जा रहा है।

स्थानीय नेताओं की मिली भगत

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन सफेद पोस नेता करवा रहे हैं। क्षेत्र के ऐसे नेता जो अपने आप को लोगों का मसीहा बताते हैं वह अवैध गतिविधियों में शामिल होकर नदी और नाले का सीना छलनी कर रहे हैं। इनका यह खेल आज का नहीं है बल्कि कई सालों पुराना है।और प्रशासन की भी इसमें पूरी मिली भगत शामिल रहती है वह भी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं जिससे अवैध खनिज व्यवसाय चौथे आसमान में नजर आ रहा है। बताया जाता है कि क्षेत्र के प्रमुख नदी नालों से निकाली गई चोरी की रेत नगरीय क्षेत्र अंतर्गत बिना रायल्टी पर्ची के खपाई जा रही है, जानकारों ने बताया की भारी मात्रा मे रेत संगृहित कर सुबह धडल्ले से सुरक्षा के बीच परिवहन किया जाता है जिसमें खादी और खाकी की कृपा खुलकर देखी जा रही है।

इनका कहना है.....

खनिज विभाग को बोला गया है वो जब आएंगे तो मिल कर संयुक्त कार्यवाही की जाएगी 


भूपेंद्र पंथ

चौकी प्रभारी घुनघुटी 

जिला उमरिया

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ