Ticker

6/recent/ticker-posts

नौकरी दिलाने के नाम पर फरियादियों से 4.5 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी उमरिया पुलिस की हिरासत में


पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया एवम अनु. अधि. पुलिस उमरिया के निर्देशन/मार्गदर्शन में, नौकरी दिलाने के नाम पर 4.5 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने बाला आरोपी को चौकी सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक को जिला रीवा से पकड़ा गया है, कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है-

घटना / पुलिस कार्यवाही का विवरण:- दिनांक 11.09.2024 को फरियादी सुखसेन प्रजापति उम्र 24 साल निवासी ग्राम चंदवार एवं उसके अन्य 03 साथियाें द्वारा एक व्यक्ति जो कि विकटगंज उमरिया में किराये से रहता था एवं अपना नाम केशव प्रजापति बताया था के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उक्त केशव प्रजापति नामक व्यक्ति द्वारा अपने आप को जिला पंचायत में आजीविका मिशन का सहायक प्रबंधक बताकर जिला पंचायत में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर चारो से कुल 4.5 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर लिया है एवं वर्तमान पते पर नहीं है और फोन बंद कर लिया है। आवेदकों की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 463/24 धारा 318(4) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा विवेचना अधिकारी को आरोपी की पता-तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मामले में विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान शिवकुमार प्रजापति पिता मोहन लाल प्रजापति उम्र 31 साल निवासी ग्राम सरई जिला रीवा के रूप में हुई। विवेचना/ आरोपी को पकड़ने की कोशिश के दौरान घटना के पूर्व एवं बाद आरोपी के प्रदेश के अलग-अलग जिला में रहने एवं छिपने के लिये ठिकाने बदलने के तकनीकी साक्ष्य प्राप्त हुये। पुलिस टीम द्वारा आरापी के संभावित सभी स्थानों पर दबिश देते हुये न मिलने पर अपने मुखबिर तैयार किये गये आरोपी काफी चालाकी से अपने आप का छिपा रहा था परंतु पुलिस के जारी प्रयासों से अंततः पुलिस टीम को आरोपी का जिला रीवा में पकड़ने में सफलता मिली।

सराहनीय भूमिकाः- उपराेक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी काेतवाली उनि बालेन्द्र शर्मा, चौकी प्रभारी सिविल लाईन उनि बृजकिशाेर गर्ग, प्र.आर. शिषिर, आर. सैय्यद मराज, आर.नीलेश, आर. कृष्णा कापसे, आर, नरबद एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ