उमरिया जिले में जनपद पंचायत सदस्य एवं पंच पद के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न,दोनो पदों के लिए उपचुनाव में 47 फीसदी मतदाताओं ने लिया हिस्सा,उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर ने मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उमरिया जिले की करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत एक जनपद सदस्य एवं पंच पद के लिए हुए निर्वाचन में 47 फीसदी मतदान हुआ है,निर्वाचन प्रेक्षक गोविंद सिंह चौहान ,एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा एवं संजय पांडेय ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया मतदान प्रक्रिया के लिए 10 केंद्र बनाए गए थे जिसमें प्रातः 7 बजे मतदान प्रारंभ हुआ था , जो अपरान्ह 3 बजे तक चला,सभी मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ