पहले तोड़ी कुएं की दीवार फिर बनाया रास्ता,तभी रफूचक्कर हो गए कुएं में गिरे दो जंगली सांभर।
फोटो फीचर में देखिए वन्य जीव सांभर का सफल रेस्क्यू-
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कुएं में गिरे दो सांभरों का पार्क प्रबंधन ने सफलत पूर्वक किया रेस्क्यू,कुएं से बाहर निकलने के बाद जंगल की ओर भागे सांभर,पार्क प्रबंधन की तत्परता से बची दो वन्य जीवों की जान।
उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो सांभर जंगल से भटकते हुए गांव के समीप स्थित कुएं में गिर गए ,घटना पार्क के पनपथा बफर इलाके से लगे सुखदास गांव के समीप की है,ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पार्क प्रबंधन को दी जिसके बाद पार्क की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंची और कुएं की एक तरफ की दीवाल को तोड़कर रास्ता बनाया गया जिसके बाद दोनों सांभर उसी रास्ते से कुलांचे भरते हुए जंगल की ओर भाग गए,पार्क प्रबंधन की इस तत्परता से दो वन्य जीवों की जान बच गई।
वीडियो भी देखें -
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ