उमरिया में कलेक्टर और एसपी ने कांधा देकर दी बैगा चित्रकार पद्म श्री जोधइया बाई को अंतिम विदाई,रविवार की शाम देश विदेश में बैगा चित्रकला को शोहरत दिलाने वाली बुजुर्ग चित्रकार जोधइया बाई की हुई थी मौत,पूर्व सासंद सहित कई गणमान्य हस्तियां हुई शोक सभा में शामिल।
उमरिया जिले की शान और देश विदेश में बैगा चित्रकला का डंका बजवाने वाली जोधइया बाई की रविवार की शाम मौत के बाद सोमवार की सुबह उनके गृह ग्राम में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और अंतिम विदाई भी,इस दौरान जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन,पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू,पूर्व सासंद ज्ञान सिंह समेत जिले की कई बड़ी हस्तियां एवं गणमान्य नागरिकों ने उनकी शव को कांधा देकर अंतिम विदाई दी है,बता दें बैगा चित्रकला के दम पर देश का ख्यातिप्राप्त सम्मान पद्मश्री एवं राष्ट्रीय नारी सम्मान हासिल करने वाली स्व जोधइया बाई ने 70 वर्ष की उम्र में चित्रकला का प्रशिक्षण लिया और देश विदेश में बैगा आर्ट को स्थापित किया और जोधइया बाई की प्रेरणा से ग्राम लोढ़ा की दर्जनों बैगा महिलाओं ने चित्रकारी की कला सीखकर अपना जीवन यापन कर रही हैं उनका जाना जिले के एक अपूर्णीय क्षति के समान हैं।
0 टिप्पणियाँ