Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरिया में मौसम ने बदला मिजाज,सुबह से हो रही जोरदार बारिश,खेती किसानी के लिए अनुकूल है बारिश।



उमरिया में मौसम ने बदला मिजाज,सुबह से हो रही जोरदार बारिश,खेती किसानी के लिए अनुकूल है बारिश



उमरिया में तेज बारिश के साथ मौसम ने बदली करवट,किसानों के लिए यह बारिश होगी वरदान,कृषि विभाग का दावा,गेहूं चना मसूर के साथ साथ अरहर की फसल उत्पादन में वृद्धि के लिए आवश्यक थी बारिश।



उमरिया जिला मुख्यालय समेत इलाके के दर्जनों गांवों में शनिवार की सुबह से हल्की बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश ने नौ बजे तक तेज रुख अख्तियार कर लिया है,मौसम में आए बदलाव के कारण आम जनजीवन तो प्रभावित हुआ लेकिन खेती किसानी के लिहाज से यह बारिश उचित और अनुकूल समय पर हुई बताई जा रही है,उपसंचालक कृषि एवं किसान कल्याण ने बताया कि रबी सीजन के फसलों के लिए यह बारिश सही समय पर हुई है,गेहूं,चना,मसूर के साथ साथ अरहर एवं फल सब्जी उत्पादन के लिए यह बारिश अनुकूल है इसका सबसे ज्यादा फायदा सिंचाई सुविधा विहीन किसानों एवं फसलों को मिलेगा।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ