उमरिया 10 दिसंबर । हम होंगे कामयाब पखवाडे समापन कार्यक्रम के अवसर पर रानी दुर्गावती हाल में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग रमा मुकाती, बाल कल्यांण समिति की सदस्य मंजूलिका अग्रवाल, टीआई अरूणा व्दिवेदी महिला अपराध, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग दिव्या गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनमोहन सिंह कुशराम, राजा तिवारी ने आपातकालीन एवं साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर टोल फ्री नंबर का विमोचन किया , जिसमें महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाईल्ड हेल्प्लाइन नंबर 1098, आपातकालीन हेल्प लाइन नंबर 112 तथा पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 शामिल है
।
0 टिप्पणियाँ