Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्‍सीलेंस रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय का एक वर्ष की उपलब्धियां

 


प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्‍सीलेंस रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में विभिन्‍न योजनाओं से छात्राओ को किया गया लाभान्वित

उमरिया 2 दिसंबर । प्राचार्य प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्‍सीलेंस रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय ने बताया‍ कि शासकीय आर.व्ही.पी.एस. महाविद्यालय उमरिया का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन एवं स्थापना होने से हिन्दी, अग्रेजी, इतिहास, राजनीति, समाजशास्त्र, भूगोल, संस्कृत, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, प्राणीशास्त्र, रसायन, गणित, भौतिकी, बायोटेक्नालॉजी, कम्प्यूटर साइंस, वाणिज्य पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है ।

 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय आर.व्ही.पी.एस. महाविद्यालय उमरिया में अधोसंरचना विकास अंतर्गत कैम्पस डेवलपमेंट हेतु 40 लाख स्वीकृत एवं क्रियान्वित किया जा रहा है । विद्यार्थियों के लिए बस सेवा प्रारंभ की गई है । बस जिले के विभिन्‍न चौराहों से छात्राओं को एकत्र कर महाविद्यालय तक पहुंचाती है।

भरेवा में शासकीय महाविद्यालय महाविद्यालय की स्‍थापना की गई है । इसी तरह शासकीय महाविद्यालय बिलासपुर मे भी महाविद्यालय की  नवीन स्थापना की गई है । क्रिस्‍प अप्रेंटिसशिप एम्‍बेडेड डिग्री प्रोग्राम शुरू किया गया । आईटीआई दिल्‍ली का ए1 और फिटनेक विद ए1 सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है ।

विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का सुचारू सफल क्रियान्वयन

गांव की बेटी योजना-  उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभावान बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। प्रत्येक गांव से प्रति वर्ष 12 वीं कक्षा प्रथमश्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को हर वर्ष 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक छात्रवृत्ति दी जाती है। योजना के तहत गाँव में रहकर गाँव की पाठशाला से 12 वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होकर शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षा में अध्ययनरत हो। सभी वर्ग की छात्राओं को लाभ दिया जाता है ।

     प्राचार्य प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्‍सीलेंस रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय ने बताया कि गांव की बेटी योजना के तहत 211 छात्राओं को 1055000 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है ।

प्रतिभा किरण योजना – योजना के माध्‍यम से छात्राओं को हर महीने 500 रुपये और 750 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली होनहार छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ये योजना शुरू की गई है। योजना के तहत जिले की ऐसी छात्राएं जिन्‍होंने 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंको के साथ उर्त्‍तीण किया हो, तथा मध्‍यप्रदेश का मूल निवासी हो , को लाभ दिया जाता है । जिले में प्रतिभा किरण योजना के तहत 12 छात्राओं को 60 हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है ।

     मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना – योजना के तहत 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक (माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में) प्राप्त करने वाले बच्‍चों या सीबीएसई/आईसीएसई की परीक्षा में 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर शिक्षा शुल्क में छूट प्रदान की जाती है। योजना के तहत जिले में 15 छात्र छात्राओं को 13905 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है ।

    पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना – योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है, ताकि उन्हें उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान किए जा सकें, उच्च शिक्षा में उनकी उपलब्धि दर में वृद्धि हो सके तथा उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि हो सके। अन्‍य पिछड़ा वर्ग से संबंधित छात्र जो माध्‍यमिक स्‍तर पर अध्‍ययन करते है, उन्‍हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है । परिवार की वार्षिक आय 75,000 रुपये से कम होनी चाहिए (100% छात्रवृत्ति के लिए)। परिवार की वार्षिक आय 1,00,000 रुपये तक होनी चाहिए (50% छात्रवृत्ति के लिए)। जिले में 1003 छात्र छात्राओं को 13408406 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है ।

आवास भत्ता सहायता योजना-  मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को सहायता प्रदान करने की योजना है। इसका उद्देश्य उन छात्रों की सहायता करना है जिन्हें अपने घरों से दूरी के कारण अपने कॉलेज के पास आवास किराए पर लेना पड़ता है। जिले में 93 छात्र छात्राओं को 1162500 रूपये की आवास सहायता उपलब्‍ध कराई गई है ।

     अजा, अजजा निशुल्‍क पुस्‍तक वितरण योजना – योजना का उददेश्‍य शासकीय महाविद्यालयो मे अध्‍ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति संवर्ग के स्‍नातक एवं स्‍नातकोत्‍तर कक्षाओ में संचालित पाठ्यक्रमों मे अध्‍ययनरत छात्र छात्राओं को उच्‍च शिक्षा विभाग व्‍दारा निशुल्‍क पुस्‍तक प्रदान करना है । अजा, अजा निशुल्‍क पुस्‍तक वितरण योजना के तहत जिले में 664 छात्र छात्राओं को 285458 रूपये से लाभान्वित किया गया है ।

निर्धन छात्र सहायता योजना 2023-24 – योजना के तहत कॉलेज में 'निर्धन छात्र कोष' की व्यवस्था है। सरकारी आदेश के प्राधिकरण इस कोष से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पाल्‍य को इस कोष से सहायता प्रदान की जाती है । योजना के तहत जिले में 6 छात्रों को 10650 रूपये की सहायता उपलब्‍ध कराई गई है ।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ