Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राइवेट वीडियो वायरल कर युवती को बदनाम करने एवं धमकी देने बाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 उमरिया 2 दिसंबर - पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में उमरिया पुलिस टीम संवेदनशीलता के साथ महिला संबंधी अपराधो में तत्परता से कार्यवाही कर रही है । थाना मानपुर अंतर्गत युवती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर प्राइवेट वीडियो वायरल कर युवती को बदनाम करने एवं धमकी देने बाले आरोपी को चंद घंटे के अंदर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है । जानकारी अनुसार 30 नवंबर को 20 वर्षीय फरियादिया द्वारा थाना मानपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि करीब 2 माह पूर्व से फरियादिया द्वारा चलाये जा रहे इंस्टाग्राम आईडी पर आरोपी द्वारा अपनी इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज करता था । बातचीत के दौरान आरोपी द्वारा युवती का मोबाइल नंबर मांगा गया एवं अपने नंबर से युवती के नंबर पर करना कॉल कर बातचीत करने लगा । दो-तीन दिन के बाद आरोपी द्वारा युवती को वीडियो कॉल किया और उसकी इच्छा के विरूद्ध प्राइवेट वीडियो रिकार्ड कर लिया । जिसके बाद से युवती को आरोपी का बर्ताव ठीक न लगने पर युवती द्वारा आरोपी से बातचीत करना बंद कर दी गई पंरतु आरोपी द्वारा बात करने हेतु दबाव बनाया गया एवं जान से मारने की धमकी दी गई इसके बाद भी बात न करने पर युवती का प्राइवेट वीडियो वायरल कर दिया गया । युवती की रिपोर्ट पर थाना मानपुर में अपराध क्रमांक 430/24 धारा 77,78(2),351(3)बीएनएस एवं 66 ई, 67,67 ए आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी को तकनीकी साक्ष्यांे के आधार पर चंद घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया , मामले में नियमानुसार विधिसंगत कार्यवाही की जा रही है । कार्यवाही में थाना मानपुर से उनि अभिलाष सिंह, प्र.आर. मिथिलेष, प्र.आर. आकाश दास, आर. सचिन एवं सायबर सेल उमरिया से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ