Ticker

6/recent/ticker-posts

दिनदहाड़े हुई महिला के साथ लूट,मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस



अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने शहर में दिन दहाड़े महिला से की लूट, झुमका-कंगन लेकर हुए फरार 



उमरिया । थाना कोतवाली अंतर्गत कैंप मोहल्ले में मीट मार्केट के बगल से महिला के साथ अज्ञात नकाबपोश आरोपियों ने लूटपाट की है,घटना के मुताबिक कार में सवार दो अज्ञात नकाबपोश आरोपियों ने दिनदहाड़े चाकू की आड़ में  लूट की वारदात को अंजाम दिया है,महिला रेखा पति स्व कमलेश शर्मा उम्र करीब 65 वर्ष निवासी पुराना पड़ाव सुबह करीब 9.30 बजे पूजा करने कैम्प जा रही थी,इसी दौरान घटना स्थल के करीब सफेद कार में सवार दो अज्ञात नकाबपोशों ने पहले तो वृद्ध पीड़िता को गाड़ी के अंदर यानी अपहरण करने का प्रयास किया,परन्तु पीड़िता के विरोध करने पर अज्ञात नकाबपोश सफल नही हो सके,बाद में इन बदमाशों ने चाकू की मदद से कान (झुमका )और हाथ (कंगन ) के आभूषण लेकर घटना स्थल से चंपत हो गए,इस वारदात के दौरान कान के झुमके को बदमाशो ने खींच कर कान से अलग किया है,दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पीड़ित महिला गहरे सदमे में बताई जा रही है,घटना की जानकारी पर एसडीओपी नागेंद्र सिंह,थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा सहित पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची है,और घटना सम्बंध में जांच कर रही है, पुलिस लूट की वारदात के बाद कई सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है,जिससे जल्द बदमाश गिरफ्त में आ सके।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ