उमरिया 2 दिसंबर । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि किसानों को खाद, बीज एवं कीटनाशक संबंधी समस्यायें नही होनी चाहिए । उन्होने कहा कि दल बनाकर प्राईवेट डीलरों व्दारा बेचे जा रहे रासायनिक उर्वरक बीज तथा कीटनाशकों के विक्रय का औचक निरीक्षण किया जाए । उनकी सेंपलिंग की जाए । निरीक्षण के दौरान स्टॉक का सत्यापन भी किया जाए। किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित डीलरों के विरूध्द सख्ती कार्यवाही करने के साथ ही एफआईआर भी दर्ज की जाए । संबंधित दुकानों में खाद, बीज एवं कीटनाशक के विक्रय दरों के साथ ही स्टॉक की उपलब्धता भी प्रदर्शित की जाए । जिन किसानों व्दारा खाद, बीज एवं उर्वरक क्रय किया गया है उनके पंजी में हस्ताक्षर भी होने चाहिए । औचक निरीक्षण के पश्चात उसी दिन प्रतिवेदन रिपोर्ट भेजी जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि जिले में खाद, बीज की उपलब्धता तथा उठाव की दैनिक जानकारी उन्हें स्वयं तथा जनसंपर्क विभाग को अनिवार्य रूप से दी जाए । जिससे आम जनता को अवगत कराया जा सके।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले हरनीत कौर, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ