हम होंगे कामयाब पखवाड़ा
जेंडर आधारित महिला अपराधों की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान।
उमरिया जिले में जेंडर आधारित महिला महिला अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान,बस स्टैंड में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों ने बसों एवं टैक्सियों में चिपकाएं आवश्यक हेल्पलाइन नंबर।
उमरिया जिले में हम होंगे कामयाब पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत जिले के विभिन्न विभागों द्वारा महिला एवं किशोरों के अधिकारों के प्रति जागरूकता को लेकर विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं,बुधवार को जिला एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में बस स्टैंड में जेंडर आधारित महिला अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बसों एवं टैक्सियों में महिला एवं बाल अधिकारों और अपराधों की रोकथाम हेतु आवश्यक हेल्पलाइन नंबर के स्टीकर चिपकाए गए इस दौरान जिले के कलेक्टर, धरणेन्द्र कुमार जैन पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग दिव्या गुप्ता,महिला थाना प्रभारी टी आई अरुणा द्विवेदी मौजूद रहे,बता दें राज्य सरकार के विशेष अभियान हम होंगे कामयाब पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत महिला एवं बाल अधिकारों की जागरूकता को लेकर विविध आयोजन कराए जा रहे हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ