Ticker

6/recent/ticker-posts

तार चोरी के प्रकरण में फरार आरोपी को थाना चंदिया पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

 उमरिया 2 दिसंबर - फरियादी मो. असलम द्वारा थाना चंदिया में 30 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि फरियादी प्राइवेट विद्युत विस्तार कार्य एवं ठेकेदारी कार्य करता है, ग्राम सलैया, बांका, अंचला एवं ताली तरफ बिजली खंभे पर तार जोडने का कार्य चल रहा है । दिनांक 30 नवंबर 2024 की शाम फरियादी के ग्राम सलैया के सरपंच का फोन आया और बोले कि दो लोग खंभे पर लगे तार का काटकर अपने साथ ले जा रहे थे जिनमें से 1 गांव वालो की मदद से पकड़ लिया गया एवं 1 मौके से फरार हो गया है जिसकी सूचना 100 डायल पर भी दी गई थी पुलिस द्वारा फरियादी की रिपोर्ट आरोपियों के विरूद्ध थाना चंदिया में अपराध क्रमांक 320/24 कायम कर विवेचना में लिया गया । गांव वालो द्वारा पकडे गये आरोपी से नाम पता पूछने पर अजय धूलिया निवासी ग्राम उजान बताया गया एवं फरार साथी का नाम आकाश सिंह गौंड निवासी उजान बताया गया । पुलिस टीम द्वारा मामले में फरार आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते हुये चंद घंटे के भीतर चंदिया के पास ही गिरफ्तार कर लिया गया । मामले आरोपियों द्वारा चोरी किया तार एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर अग्रिम विवेचना जारी है ।

कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक उमरिया, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं अनु. अधि. पुलिस उमरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी चंदिया एवं उनकी टीम का योगदान रहा है ।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ