कटनी। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को 16 वर्षीय रुद्रेन्द्र बहादुर सिंह सिसोदिया ने 67 वें राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा शॉर्ट गन (ट्रैप इवेंट जूनियर मेंस ) में राष्ट्रीय स्तर क्वालीफाई कर लिया है।रुद्रेन्द्र बहादुर सिंह सिसोदिया ने 67 राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा शॉर्ट गन (ट्रैप इवेंट, जूनियर मेंस) में राष्ट्रीय स्तर क्वालीफाई करने का गौरव हासिल करते हुए देश में प्रदेश एवं जिले को गौरवान्वित किया है।जिले के के इतिहास में वे 16 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्तर के शूटर/ निशानेबाज बन गए है।16 वर्षीय रुद्रेन्द्र बहादुर सिंह सिसोदिया पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह एवं श्रीमती अरुणा सिंह के छोटे पुत्र हैं। उनकी इस सफलता पर उनके शुभ चिंतकों उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 टिप्पणियाँ