Ticker

6/recent/ticker-posts

चिकित्सकों ने तत्परता से बचाई महिला की जान, मैहर मेले में लखनऊ की महिला को हुई खून की उल्टियां,



सतना ।कहते हैं डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं, मगर आजकल लोगों का भरोसा चिकित्सकों के ऊपर से उठ रहा है, तभी तो आए दिन अस्पतालों व नर्सिंग होमों में मरीज की मौत होने पर बबाल होने के मामले सामने आ रहे हैं, मगर मैहर में एक चिकित्सक व उनकी टीम ने तत्पर्यता बरतते हुए एक महिला की जान बचाकर साबित कर दिया कि चिकित्सक वास्तव में भगवान का रुप होते हैं।

बताया गया है कि नव वर्ष  को लखनऊ निवासी मीरा श्रीवास्तव अपने परिजनों के साथ मैंहर मां शारदा देवी के दर्शन करने आई थी, जहां उनकी अचानक तबियत खराब हो गई, और वह खून की उल्टियां करने लगीं। खून की उल्टी होने की वजह से महिला की हालात नाजुक हो गई, और उसके परिजन घबरा गए।

तत्काल मिला उपचार

खबर है कि महिला की हालत खराब होने की जानकारी मेला ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गई। जानकारी मिलते ही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अमदरा डॉ. पीयूष पांडे और उनकी टीम ने तत्काल महिला का उपचार शुरू किया। चिकित्सक द्वारा तत्काल  उपचार कर महिला को सिविल अस्पताल मैहर रेफर किया, जिस वजह से महिला की जान बच गई। महिला का तत्काल उपचार करने वाली टीम में चिकित्सा टीम में डॉ. पीयूष पांडे के साथ डॉक्टर दीप्ति तिवारी, नेहा सिंह बघेल और प्रति तिवारी शामिल हैं। महिला उसके परिजनों ने चिकित्सा टीम की प्रशंसा की है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ