बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो साल के बाघ शावक की मौत,जांच में जुटा पार्क प्रबंधन।
उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बुधवार की दोपहर एक बाघ शावक का शव मिला है,घटना पार्क के पनपथा बफर परिक्षेत्र के खितौली बीट की है जहां पार्क के गश्ती दल को बाघ शावक का शव मिला है घटना की जानकारी के बाद पार्क के उच्च अधिकारी,फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है और घटना के कारणों की जांच शुरू की गई है,एनटीसीए की गाइड लाइन के अनुसार मृत बाघ शावक का पीएम कराकर उसे जला दिया गया है,पार्क के अधिकारियों ने बताया है कि मृत बाघ की उम्र दो वर्ष के करीब है और किसी बड़े बाघ के हमले से उसकी मौत होने की संभावना है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ