Ticker

6/recent/ticker-posts

धुंध और कोहरे की चादर ओढ़े हुई सुबह, रास्तों में छाया रहा अंधियारा।



उमरिया में धुंध और कोहरे का प्रकोप,सुबह से लेकर अभी तक कोहरे में डुबा शहर,आवागमन में हो रही मशक्कत।


जिला मुख्यालय उमरिया में मंगलवार की सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा,धुंध का प्रकोप इतना ज्यादा था कि सुबह  होने के कई घंटों बाद भी लोगों को आवागमन में मशक्कत हो रही है,जिला मुख्यालय के अलावा पाली मानपुर एवं करकेली के  में भी घने कोहरे का प्रकोप रहा है,कोहरे के कारण जहां आम दिनचर्या प्रभावित हुई है वहीं तापमान में गिरावट होने से ठंड भी बढ़ी है हालांकि कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक खेती किसानी में इसका कोई हानिकारक प्रभाव नहीं होगा।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ